विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए स्मार्ट सिटी और क्लीनलीनेस के मॉडल

By Amit Verma Feb 15, 2017

आरा के शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का  उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह बिहार अस्मिता सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद रमेश सिंह ने किया.




उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करने का अभिप्राय है स्कूल के छात्रों के क्षमता ,रूचि तथा उनके कार्यो व सोच को सामाजिक जीवन में लाना है और उन्हें प्रोत्साहित करना है. छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी, ग्लोबल वार्मिंग तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े बेहतरीन प्रोजेक्ट लोगो के समक्ष प्रस्तुत किये.जिससे विज्ञान के प्रति लोगों की जागरूकता भी बढ़ती दिखी

वही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों के विविध भारतीय परिधानों ने लोगो को खूब आकर्षित किया.देवी देवताओं,किसान तथा शिक्षक के परिधानों को पहने हुए बच्चे काफी मन मोहक दिख रहे थे.जबकि फन फेयर में स्कुल के छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर लजीज व्यजंनों को बनाकर उसे लोगो के समक्ष पेश किया किसी ने चार्ट बनाया तो किसी ने दही बाड़ा कुछ ने पिज्जा भी बनाया.विद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक विधा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ग्रुप के बच्चों को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या पूजा सिंह,भीम मिश्रा, सीमा कुमारी,दीक्षा कुमारी,मुन्ना कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित थे.

रिपोर्ट- शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post