सतचण्डी महायज्ञ आरम्भ,25-31 जनवरी तक पियनिआ मे

By om prakash pandey Jan 25, 2018

जलयात्रा के साथ सतचण्डी महायज्ञ आरम्भ महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़

आरा- सहार मुख्य मार्ग पर,आरा- रेलवे स्टेशन से सात किलो मीटर की दुरी पर अवस्थित है पियनीआं गांव,जहाँ पर सती माता के प्रांगण में सतचण्डी महायज्ञ का दिव्य आयोजन हो रहा है.




उदवंतनगर,25 जनवरी. भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड स्थित पियनीआं गांव में गुरूवार को जलयात्रा के साथ श्री श्री सतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ . आदर्श ग्राम पियनीआं की दिव्य शक्ति सती माता के प्रांगण में  महंथ महामंडलेश्वर अमरानन्द दास फलहारी जी महाराज के तत्वावधान में हवनात्मक श्री-महायज्ञ का आयोजन किया गया है.

पियनीआं पुल स्थित बडी नहर से जल लेकर गांव के लगभग पांच हजार लोग यज्ञशाला की परिक्रमा कर कलश स्थापित किये. जल यात्रा में हाथी घोडा गाजा बाजा सहित हजारों श्रद्धालू शामिल हुये.

पुरे पियनिआं गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. गांव के आसपास से भी बडी संख्या में लोग इस महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं. 25 जनवरी से आरम्भ होने वाले इस महायज्ञ का समापन 31 जनवरी को महाभंडारा के साथ होगा. यज्ञ का आयोजन पुरे पियनिआं गांव सहित आसपास के कई गांवो के सहयोग से किया जा रहा है.

पियनिया से जे पी सिंह की रिपोर्ट

Related Post