लालू की नयी टीम में जगदानंद की इंट्री

पटना।। राष्ट्रीय जनता दल के पुनर्निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नयी समिति में अध्यक्ष सहित 29 वरीय नेताओं को जगह दी गई है. इनमें चार उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, 12 महासचिव, 10 सचिव बनाए गए हैं.

राजद ने पार्टी के कोर वोटर कहे जाने वाले मुस्लिम, यादव के अलावा सवर्ण, दलित, महिला, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समुदाय के नेताओं को भी जगह दी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी को राष्ट्रीय प्रधान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.




विशेष तौर पर जगदानंद सिंह पर लालू ने फिर से भरोसा जताया है और माना जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनयन भी मनोनयन किया गया है. इसके तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह को महिला प्रकोष्ठ, सांसद अभय कुशवाहा को युवा प्रकोष्ठ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, सांसद सुधाकर सिंह को किसान प्रकोष्ठ तो नवल किशोर को छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

हाल ही में पार्टी में शामिल हुई पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

यदुवंश कुमार यादव, डॉ. लाल रत्नाकर, भरत भूषण मंडल, कार्तिकेय कुमार सिंह, विजय वर्मा, संतोष कुमार जायसवाल, संजय ठाकुर, राजेन्द्र राम, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और सुरेन्द्र राम को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

pncb

Related Post