रिश्तेदारों को टिकट देने का दबाव न बनाएं- मोदी

By pnc Jan 7, 2017

गरीब और गरीबी हमारे लिए सिर्फ चुनाव जीतने का साधन नहीं

गरीब की सेवा  प्रभु की सेवा की तरह है




गरीबों ने दिल से माना कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने वाला साबित होगा

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत पक्की करने का आह्वान किया.मोदी ने बैठक में पार्टी नेताओं से कहा कि चुनाव में आपने रिश्तेदारों, भाई, भतीजों, बेटे, बेटियों को टिकट देने के लिए दवाब नहीं बनाएं. उन्होंने कहा, ‘संगठन को उचित लगेगा तो टिकट दिया जाएगा. सभी को चुनाव में मिल कर काम करना है और  किसी भी हालत में सभी पांच राज्यों में जीत का परचम लहराना है .

पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, गरीबों ने दिल से माना कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने वाला साबित होगा. देश की जनता ने कुछ दिनों की कठिनाई को स्वीकार करते हुए इसका सामना किया.बकौल प्रसाद पीएम मोदी ने कहा कि इन दो महीनों में भारत की समाजिक शक्ति देखने को मिली. गरीब और गरीबी हमारे लिए सिर्फ चुनाव जीतने का साधन नहीं, ये हमारे लिए सेवा का अवसर है. गरीब की सेना प्रभु की सेवा की तरह है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं गरीबी में जन्मा और गरीबी को जिया हूं. कुछ लोग सिर्फ स्टाइल की चिंता करते हैं, लेकिन हमारी सरकार गरीबों के जीवनस्तर की चिंता करती है.’ पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की ताकत को हमारी सरकार बढ़ाएगी. गरीबों के लिए जो काम हमने किए, उसे आप बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे. पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि चुनाव में बीजेपी के पक्ष में स्थिति अच्छी है. कार्यकर्ता बूथ पर प्रभावी काम करें. आलोचना का स्वागत करें, आरोपों से घबराएं नहीं. हमारे अंदर की सच्चाई और संकल्प हमें अच्छाई की दिशा में आगे बढ़ाती रहेगी.

By pnc

Related Post