तबाही का सर्वे कराकर रिपोर्ट केन्द्र को सौंपे सरकार-रविशंकर

By pnc Aug 28, 2016

केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहत शिविरों में व्यवस्था संतोषजनक है और वहां लोगों को भोजन मिल रहा है लेकिन गांव में फंसेे लोगों हालत बुरी है. गांवों में फंसे लोग चुड़ा-गुड़ खाकर किसी तरह अपनी भूख मिटा रहे हैं केंद्रीय मंत्री रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का जायजा लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि निजामपुर, सुपनपुर और घोसवरी सहित राजधानी पटना से सटे कई गावं ऐसे हैं जहां राहत की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मवेशियों को भी पर्याप्त चारा नहीं मिल पा रहा है. केन्द्र सरकार की मंशा साफ है कि किसी भी हाल में बिहार को इस आपदा से उबारना है और केन्द्र की ओर से राज्य सरकार को हरसंभव मदद दी जा रही है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ के बाद भयंकर माहामारी की आशंका है लिहाजा राज्य सरकार को चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ में कितने लोग प्रभावित हुए, कितनी सड़क, पुल-पुलिया को नुकसान पहुंचा, कितनी फसलें बर्बाद हुई इन सभी चीजों का सर्वे कराकर रिर्पोट केंन्द्र सरकार को सौंपनी चाहिए. सवांददाता सम्मेलन में सुरजनंदन कुशवाहा,संजय मयुख,अरूण कुमार,नितीन नवीन,संजीव चैरसिया,राजीव रंजन,राकेश,अशोक भट्ट सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.
maxresdefault




Related Post