ठंड से रैन बसेरों में रहने वालों की मुश्किल बढ़ी

पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री 

कोहरे की आफत से 81 ट्रेन विलम्ब से 




कई उड़ाने भी विलम्ब से 

winterPATNA_cold 17decfog

दिल्ली,पटना  समेत समूचे उत्तर भारत में अचानक ठिठुरन बढ़ गई है . कोहरे के बाद पहली बार आई शीत लहर ने लोगों को अलाव तापने को मजबूर कर दिया है पर अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है ,रैन बसेरों में रहने वालों को कड़ाके की ठंड से जुझन मुस्किल हो रहा है . राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.वहीँ पटना में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा .पटना में भी कमोबेश ठंड के साथ एक बार फिर कोहरे ने दस्तक दी, नतीजतन 81 ट्रेन लेट हो गईं और तीन को रद्द करना पड़ा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली से चलने वाली आठ अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों और 5 घरेलू उड़ानें समय पर नहीं उड़ पाईं जबकि तीन विमानों के रूट डायवर्ट भी किए गए.