अपराधी अब राजद के दबाव से छुट रहे – प्रेम कुमार
केन्द्रीय मंत्री का नागरिक अभिनंदन
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सह भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा की अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो खुल कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के राज में आम लोगों में भय और दहशत का आलम हो गया है वहीं दूसरी ओर अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नजर बिहार पर है. बिहार के हर तबके के विकास के लिए केंद्र सरकार गंभीर है. उन्होंने आम जनता से अपराधियों को मजबूत करने वाली सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया है. केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव फुलवारी शरीफ के सूरज सा मिल एवं शिव टिम्बर एंड मिल में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समरोह को संबोधित कर रहे थे.यहाँ मंत्री रामकृपाल यादव का आदित्य शर्मा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने कहा की राज्य में गिरती कानून व्यवस्था चिंताजनक है |जिन अपराधियों को भाजपा गठबंधन की सरकार में जेल में डाला गया था उन्हें एक एक करके राजद के दवाब में छोड़ा जा रहा है. हर तरफ अपराधियों का बोलबाला हो गया है. राज्य में कानून का डर अब नही रहा. यहाँ कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा की भाजपा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थी तो राज्य में भय और डर का माहौल समाप्त हो गया था. अपराधियों को जेल में डाला जा रहा था लेकिन आज राजद के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हैं. समारोह में केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने विश्वकर्मा भगवन की पूजा अर्चना भी की. समारोह में दोनों नेताओं को फुल माला से लादकर एवं भगवन विश्वकर्मा की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर शंकर गुप्ता, आदित्य शर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान,कौलेश्वर शर्मा,पप्पू शर्मा , दीपक शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.