पीएम मोदी बिहार में शताब्दी स्मृति स्तंभ का करेंगे उद्घाटन

By pnc Jul 7, 2022 #vidhansabha 100 yrs




12 जुलाई को पीएम आयेंगे पटना
संग्रहालय और अतिथि निवास का करेंगे शिलान्यास

बिहार विधानसभा भवन का है शताब्दी वर्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. यहां वो सेंचुरी मेमोरियल पिलर यानी शताब्‍दी स्‍मृति स्‍तंभ का उद्धाटन भी करेंगे. . प्रधानमंत्री के अनावरण के बाद ही इसकी तस्‍वीरें सामने आएंगे. इसके अलावा ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना किसी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने आ रहे हैं. यहां से वो देवघर जाएंगे. जहां वो भगवान शिव के 12 ज्‍योर्तिलिंगों में एक वैद्यनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे.

बिहार में विधानसभा के भवन का इस साल शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इन 100 सालों में विधानसभा ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अंग्रेजी और हिंदुस्तानी हुकूमतों का गवाह रहा है. इसी को यादगार बनाने के लिए बिहार विधानसभा के ठीक बीच के पार्क में सेंचुरी पिलर का निर्माण कराया गया है. यहां पास में ही एक बोधी वृक्ष भी लगाया गया है. बताते चलें कि अभी इस पिलर से जुड़ी तमाम जानकारियों गुप्‍त रखा है.
इसके डिजाइन के सामने आने के बाद बिहार के प्रतीक चिन्‍ह और इस पिलर पर बने बिहार के लोगो सवाल भी उठे हैं. प्रधानमंत्री इस पिलर का अनावरण करेंगे. खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए पत्‍थरों को बाहर से मंगाया गया है. निर्माण कार्य से जुडे़ लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी उंचाई विधानसभा से कम है लेकिन इस एंगल से बनाया जा रहा है कि इसके जरिए पूरा विधानसभा अद्भुत नजर आएगा. यह पहला मौका होगा जब भारत के प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा परिसर में आएंगे. इसी शताब्दी पार्क में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍मृति स्‍तंभ के उद्घाटन के बाद विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और बिहार विधानसभा के अतिथि निवास का शिलान्यास भी करेंगे. यह अतिथि निवास ऑफ माल रोड, भवन संख्या एक और दो इको पार्क के निकट बनने जा रहा है. अत्याधुनिक तरीके से बनने वाले इस अतिथि निवास में विधानसभा और लोकसभा से जुड़े प्रतिनिधि यहां आकर ठहर सकेंगे. विधानसभा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए विधानसभा परिसर में बाएं तरफ बड़े पार्क में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधानमंडल के सभी सदस्य ,लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य, विधानमंडल के पूर्व सदस्यों और लोकसभा और राज्यसभा के सभी पूर्व सदस्यों सहित राज्य के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा गया है.

PNCDESK

Related Post