पीरो में भारी हंगामे के बीच हुई शांति समिति की बैठक

By Amit Verma Oct 13, 2016

शांति समिति की सभा में ही हो गया हंगामा

जोरदार हंगामे के बाद हुई शांति बहाल




13c75d7c-51d1-4ec8-b613-f64e2f21e49c

पीरो से लाइव

आरा के पीरो में मुहर्रम पर ताजिया निकालने के दौरान पनपे दो समुदायों के आपसी टकराव के बाद दूसरे दिन भी दिनभर तनाव कायम रहा. हालांकि कोई हिंसक घटना नहीं घटी लेकिन 5 वाहनों में आगजनी हुई. दोपहर तक आवागमन बहाल तो हुआ लेकिन 4 बजे शांति समिति की बैठक में एकतरफा बयान पर पीरो विधायक सुदामा प्रसाद का जमकर शांति समिति में शामिल लोगों ने विरोध कर बैठक ही स्थगित करने का निर्णय लिया. लेकिन विधायक अरुण यादव ने अपनी सूझ-बूझ से सभी को शांत कराया और सभा की कमान संभाली. जोरदार हंगामे के बाद आदिब रिजवी के संग दूसरे पक्ष के लोगों ने इस सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

सभी ने अपनी बातें रखी. जिसका सार यही निकला कि पिछले कई वर्षों से पीरो में असामाजिक तत्वों का सौहार्द बिगाड़ने का प्लान चल रहा है जिन्हें पहचानने की जरुरत है और इस तरह के तत्वों पर कार्रवाई की भी जरुरत है. लोगों ने ऐसे तत्वो के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस के मिलीभगत का भी आरोप लगाया. जिस पर आईजी ने कार्रवाई करने की बात भी कही. पीरो में बीएमपी की बटालियन ने मोर्चा संभाल लिया है जो बावलाइयों से निपटने को तैयार हैं. साथ ही दोनों पक्षों के लोगों ने भी ऐसे उपद्रवियों को चिह्नित कर प्रशासन की मदद करने की बात कही है. अधिकारियो ने अपना नंबर सार्वजनिक किया जिससे कोई भी ब्यक्ति किसी तरह की सूचना तत्काल दे सके. हंगामेदार शांति समिति की मीटिंग के बाद पुनः शांति बहाल हो गयी है. अब देखना ये होगा कि ये शांति सचमुच की शांति है या फिर एक सभा में जुटने भर तक….

 

रिपोर्ट-  पीरो से ओ पी पांडे 

Related Post