जमीन विवाद में हत्या

img-20160917-wa0006
फाइल फोटो

पटना में अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा. जिले के पुनपुन थाना इलाके के ग्राम अलाउद्दीनचक के पास कल देर रात अज्ञात अपराधियों ने गृहस्वामी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. मृतक का नाम जीतेन्द्र कुमार(38), पिता-स्व. बद्री स्वर्णकार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

img-20160917-wa0005




रिपोर्ट- अजीत