बगैर हेलमेट बाइक ट्रायल करना पड़ा महंगा, एक की गई जान, दूसरा गंभीर
एक ओर सरकार बाइक सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर रही है, लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे. शुक्रवार को पटना के अनिसाबाद के न्यू बाइपास रोड में पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के वक्त बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर इन्होंने हेलमेट पहना होता तो इनकी जान बच सकती थी.
जानकारी के मुताबिक अनिसाबाद सूर्य मंदिर के पास पहाड़पुर निवासी मो अकबर की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान है . शुक्रवार को अकबर के दो सहायक एक मोटरसाइकिल को लेकर ट्रायल में निकले. बाइक छोटू चला रहा था और पीछे पहाड़पुर निवासी दूसरा लड़का बैठा था. दोनों थोड़ी ही दूर बाइपास रोड में हरी ओम पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे युवक छोटू का सर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ा और चालक की पिटाई कर दी.