महिला पुलिसकर्मियों ने किया कमाल

पटना में चेन स्नैचर्स की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी मनु महाराज ने हाल ही में डॉल्फिन मोबाइल गश्ती शुरू की थी. डॉल्फिन मोबाइल की महिला पुलिस जवानों ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.




गिरफ्तार चेन स्नैचर

रविवार 20 अगस्त को पटना जू के गेट पर एक महिला के चेन लूट कर भागते अपराधी को  महिला पुलिस की जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया. डॉल्फिन 1 की सिपाहियों अनिता, चांदमनी और सीता ने पटना जू से चेन स्नैचर का पीछा किया और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास से धर दबोचा.

चेन स्नैचर के पास से चेन भी बरामद की गई है और उसे सचिवालय थाना के हवाले कर दिया गया. SSP मनु महाराज ने महिला पुलिसकर्मियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रही हैं. मनु महारजा ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.