घाट पर अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की पहचान होगी आसान
पटना में छठ घाटों पर जिला प्रशासन की तैयारी इस बार देखते ही बन रही है. इस बार हर घाट पर मजिस्ट्रेट, सिविल डिफेंस और गोताखोरों को अलग- अलग रंग के फ्लोरेसेंट जैकेट दिए गए हैं. इससे, जरुरत पड़ने पर लोगों को इन्हें पहचानने में आसानी होगी.