पटना में इन बॉलीवुड कलाकारों का दिखेगा जलवा

अगर आप पटना में हैं और दलेर मेहंदी के गाने आपको पसंद हैं तो तैयार रहिए. इस बार पटना के गांधी मैदान में दशहरा महोत्सव के मौके पर दलेर मेहंदी अपना जलवा बिखेरेंगे. यही नहीं, बॉलीवुड कलाकार अमीषा पटेल, मिनिषा लांबा और मशहूर प्लेबैक सिंगर सुदेश भोंसले भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.




पटना के गांधी मैदान में होने वाले दशहरा महोत्सव के कार्यक्रम की घोषणा श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष सह कमिश्नर आनंद किशोर ने की. आनंद किशोर ने बताया कि दशहरा महोत्सव इस बार 8 दिनों का होगा. जबकि दशहरा मेला 21 दिनों तक चलेगा.

दशहरा महोत्सव का आयोजन 21 से 28 सितंबर तक होगा. जबकि दशहरा मेला 8 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा. बता दें कि लगातार दूसरे साल इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड कलाकारों का जलवा रहेगा बल्कि बिहार के कलाकारों को भी मौका मिलेगा.

दशहरा महोत्सव से जुड़ी जानकारी आपके लिए-

  • पटना के गांधी मैदान में लगातार दूसरे वर्ष हो रहा है आयोजन
  • 8 -28 सितंबर तक लगने वाले दशहरा मेले का पार्ट होगा दशहरा महोत्सव
  • 21 से 28 सितंबर तक झूमेंगे पटनावासी
  • 10रू प्रति दर्शक होगा दशहरा मेले में इन्ट्री फी
  • शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक होगा स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम
  • शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक होगा बॉलीवुड कलाकारों का कार्यक्रम
  • 21 सितंबर को महोत्सव के पहले दिन दलेर मेहंदी का कार्यक्रम
  • 22 सितंबर को दूसरे दिन प्लेबैक सिंगर हंसराज हंस
  • 23 सितंबर को तीसरे दिन राजीव निगम का कॉमेडी नाइट
  • 24 सितंबर को चौथे दिन कविता पॉंडवाल का भजन संध्या
  • 25 सितंबर को पांचवें दिन पद्मिनी कोल्हापुरी का कुछ गाने कुछ अफसाने
  • 26 सितंबर को छठे दिन अमीषा पटेल का डांडिया नाइट
  • 27 सितंबर को सातवें दिन मिनिषा लांबा का डांडिया नाइट
  • 28 सितंबर को आठवें और आखिरी दिन सुदेश भोंसले के फिल्मी गाने

यही नहीं,  8 सितंबर से शुरू होने वाले दशहरा मेले में डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, टैलेंट शो, मॉडलिंग के साथ भोजपुरी अवार्ड नाइट का भी आयोजन होगा. इसके अलावा स्कूली बच्चों और मीडिया के लिए भी कंपीटिशन का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें-

गांधी मैदान में बॉलीवुड कलाकारों से रुबरू होंगे पटनाइट्स

Related Post