इस महीने दिल्ली-पटना के बीच ये सुपरफास्ट ट्रेन देगी राहत

By Amit Verma Apr 4, 2017

इस बार गर्मियों में बिहार और दिल्ली के बीच टिकटों की मारामारी को देखते हुए रेलवे ने पटना और दिल्ली के आनंद विहार के बीच समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

पटना-आनंद विहार टर्मिनल
ट्रेन नंबर 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल (सप्‍ताह में 2 बार) सुपरफास्‍ट स्पेशल रेलगाड़ी 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हर रविवार और बृहस्पतिवार को रात 8.30 बजे पटना से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.




आनंद विहार टर्मिनल-पटना
वापसी में ट्रेन नंबर 02366 आनंद विहार टर्मिनल-पटना (सप्‍ताह में 2 बार) सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच सभी सोमवार और शुक्रवार को शाम 6.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी 4-4 फेरे लगाएगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
पटना-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्पेशल में एक AC 2 टीयर, चार AC 3 टीयर, आठ स्लीपर श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे. यह रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्‍सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर और अलीगढ़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Related Post