पटना जिले के बैंकों के कामकाज की समीक्षा

d9b4e2e8-6aee-4452-96df-1963d18ad893

पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बैंकों के कामकाज की समीक्षा की. जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों द्वारा की गई कार्रवाई का हिसाब लिया.  बैठक में हर बैंक की प्रत्येक योजना में उपलब्धियों की समीक्षा हुई.




बैठक की खास बातें

# सरकारी योजनाओं में रुचि नहीं दिखाने पर सिंडिकेट बैंक को किया गया ब्लैकलिस्टेड

# सिंडिकेट बैंक में सभी तरह की सरकारी राशि और खाता बंद करने का निर्देश

# 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेटिड कार्ड योजना शुरू होने वाली है. इसे लेकर सभी बैंकों को अपने स्तर से त्वरित एक्शन लेने का दिया निर्देश

# ग्रामीण इलाके के छोटे दुकानदारों को कैंप लगाकर पीएम मुद्रा योजना का लाभ देने का निर्देश