पशु-पक्षियों को देने से अन्न, बदल जाए जीवन….

हमारे शास्त्रों में तथा संत मुनियों ने हमारे जीवन में आने वाली या रहने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने हेतु पशु-पक्षियों को अन्न खिलाने पर को काफी महत्वपूर्ण माना है। उनका मानना है कि इससे एक ओर जहां हम प्रभु की भक्ति के कृपा पात्र बनते हैं वहीं हमें अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही पुण्य-लाभ भी प्राप्त होता है। निम्नलिखित उपायों से विभिन्न ग्रहों की दशा तथा अन्य परेशानियां दूर होती हैं –
1 – कुंडली मे अगर राहु-केतु की महादशा हो तो पक्षियों को सन्तनज अनाज डालना चाहिए ।
2 – पक्षियों को ज्वार खिलाने से शुक्र की महादशा ठीक होती है ।
3 – पक्षियों को गेहूं खिलाने से सूर्य की महादशा ठीक होती है ।
4 – पक्षियों को चावल खिलाने से मानसिक परेशानियां दूर होती है ।
5 – कौए को दूध मे डूबी डबल रोटी खिलाने से राहु की महादशा ठीक होती है।
6 – गाय को घास खिलाने से ग्रह पीड़ा दूर होती है ।
7 – मछलियों को आटे की गोली डालने से स्वास्थ ठीक होता है ।
8 – चींटियों को आटा खिलाने से कर्जा कम होता है ।
9 – कौए को खीर, बिना नमक की नमकीन, पनीर खिलाने से रुका  हुआ धन वापिस आता है ।
10 – कुते को रोटी और दुध पिलाने से दुश्मन भाग जाते है ।
।। ॐ नमः शिवाय ।।

Related Post