जन अधिकार पार्टी (लो) का स्‍थापना दिवस समारोह

पटना के  श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में जन अधिकार पार्टी (लो) के स्‍थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है इसमें राज्‍य भर से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ है. बड़ी संख्‍या में लोग हॉल के बाहर भी समारोह को  देख रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जोश है, उत्‍साह है और बदलाव का संकल्‍प भी देखा जा रहा है . पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद जी ने पार्टी की एक साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और पार्टी के आंदोलन की सिलसिलेवार जानकारी कार्यकर्ताओं को दी.कार्यकर्ताओं को  सांसद पप्पू यादव भी संबोधित करेंगे .

14102332_1231851566859915_5019378563094395346_n