आज का पंचांग

By pnc Sep 13, 2016

श्री संवत -2073




शक        -1938

फसली     -1423

ईसवीय सन्- 2016

13 सितंबर दिन  मंगलवार तदनुसार भाद्रपद मास शुक्लपक्ष द्वादशी तिथि रात 4:18 तक तदुपरांत त्रयोदशी तिथि नक्षत्र उ.षा. दिन 8:27;तक. तदनंतर श्रवण नक्षत्र . सूर्योदय सुबह 5:52 . सूर्यास्त शाम 6:8. वैष्णवों के लिए एकादशी . वामनावतार (मध्याह्न काले). श्रवण द्वादशी व्रत .दधि दानम् .दुग्धत्याग व्रतारंभ. जलझूलनी (राजस्थान).

आज रात 11 : 22 पर सूर्य उ.फा. नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. मेष वाहन होने के कारण भारी वर्षा का योग अगले  15 दिनों तक बन रहा है.

Related Post