पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है-राजनाथ सिंह

By pnc Oct 28, 2016

पाकिस्तान का परोक्ष उल्लेख करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि पाकिस्तान छद्म युद्ध में लगा हुआ है तथा आतंकवाद की ‘‘कायरतापूर्ण’’ मदद लेकर भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘पडोसी देश ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है. किन्तु आतंकवाद बहादुरों नहीं बल्कि कायरों का हथियार है..पीछे से लड़ने वाले कायर कहलाते हैं, वे आतंकवाद की मदद लेते हैं।’’




The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh at the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) 55th Raising Day Parade, in Greater Noida, Uttar Pradesh on October 28, 2016.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां उसके कैम्प कार्यालय में बल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बल की कड़ी चौकसी के चलते इस साल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आयी है. उन्होंने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पड़ोसी भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है तथा वह आतंकवाद के जरिये इसे तोड़ने एवं अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है. गृहमंत्री ने  कहा कि भारत की प्रगति को बाधित करने के लिए इस पर वक्र दृष्टि डाली जा रही है क्योंकि भारत दुनिया  की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.सत्रह सितंबर को उरी के सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में 19 सैनिकों के शहीद होने के बाद से भारत पाक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

 

Related Post