आज खत्म होगा नियोजित शिक्षकों का इंतजार

नियोजित शिक्षकों का वर्षों पुराना इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक
आज शाम 5:30 बजे अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग तथा प्रधान सचिव वित्त विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में जानकारी देंगे.

आज शाम 4:30 बजे बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त पर मुहर लगने की पूरी संभावना है. इसके बाद इस बारे में 5:30 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और वित्त विभाग के प्रधान सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी देंगे.




दरअसल बिहार के करीब चार लाख नियोजित शिक्षक कई सालों से सेवा शर्त लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. सेवा शर्त नहीं बनने के कारण उन्हें ना तो पूरी छुट्टी मिलती है. ना ही ईपीएस का लाभ मिलता है और ना ही प्रमोशन. यहां तक की अंतरजिला ट्रांसफर की सुविधा भी उन्हें नहीं मिल पा रही है.

राजेश तिवारी

Related Post