महागठबंधन के नेता चुने गए नीतीश कुमार, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का किया दावा

बिहार में बड़े सियासी उठापटक में आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एनडीए छोड़ दिया है.

इसके बाद वे सीधे राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे और वहां राबड़ी देवी और महा गठबंधन के नेताओं के साथ मिलने के बाद महागठबंधन की बैठक में शामिल हुए जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से महागठबंधन का नेता चुन लिया गया.




इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश किया है जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द शपथ ग्रहण हो सकता है. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि दूसरी बार तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बनेंगे.

pncb

Related Post