नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल: भानु प्रताप सिंह वर्मा




भाजपा संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन

भारत का नाम देश -दुनिया में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बढ़ाने का कार्य किया

बख्तियारपुर विधानसभा के भाजपा संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मंगलवार को सैदपुर गांव में हुआ. जिसमें भारत सरकार केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल -बेमिसाल रहे है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराकर अपने वादे को पूरा किया है. किसानों,महिलाओं के विकास के लिए किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना,घर -घर शौचालय का निर्माण कराया.उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम देश -दुनिया में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बढ़ाने का कार्य किया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बाढ संगठन जिलाधयक्ष अरूण कुमार साह जब की संचालन कुंवर विजय पासवान ने किया. आगत अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत् किसान मोर्चा के जिलाधयक्ष रुपेश कुमार सिंह,महामंत्री आशुतोष कुमार एंव प्रभारी सुधीर यादव ने किया.जब की धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सच्चितानंद यादव ने किया. कार्यक्रम को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, बखितयारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, लोकसभा संयोजक रामजी सिंह, केशवकॉत प्रसाद,पप्पू डॉन, राणा राजेंद्र पासवान,श्याम सुंदर केशरी,मनीषा कुमारी,पिंकी साहु,सोनी जयसवाल, पूनम केसरी, रुबी देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post