NEET रद्द कर CBI जांच की मांग

By Amit Verma May 17, 2017

नीट पेपरलीक मामले को लेकर छात्रों के साथ AISA ने किया जोरदार प्रदर्शन

CBSE कर रहा पेपरलीक से इनकार




अब राजभवन मार्च करेगा आइसा

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर नीट अभ्यर्थियों के साथ आइसा सहित कई छात्र संघटनों ने बुधवार को एक बार फिर पटना में प्रदर्शन किया. आइसा लगातार नीट अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर आंदोलनरत है. आज पटना में CBSE क्षेत्रीय कार्यालय पर आइसा ने जोरदार प्रदर्शन किया.

राजधानी के शेखपुरा मोड़ से छात्रों का जुलूस निकलकर CBSE कार्यालय पहुँचा. वहां काफी हंगामे के बाद छात्रों की रिजनल प्रभारी से वार्ता हुई. वार्ता के बाद रिजनल प्रभारी का कहना था कि नीट परीक्षा में उनका कोई रोल नहीं होता. दिल्ली से ऑफिसर आकर परीक्षा कंडक्ट कराते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को दिल्ली ऑफिस तक पहुंचा दिया जाएगा. प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा राज्य सह सचिव आकाश कश्यप, AISF के राज्य सचिव सुशील कुमार, अजय यादव, अलोक तिवारी कर रहे थे.

आकाश कश्यप ने कहा कि बिहार सरकार और केन्द्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें और इसकी सीबीआई जांच कराए. नहीं तो आने वाले दिनों में वे राजभवन मार्च करेंगे और केन्द्र सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. आइसा के प्रदर्शन में रामजी यादव, विकाश यादव, अजय यादव, शाहिद राजा, राकेश, सरोज, मोहित, रमन, बिट्टू, तापनेद्र, जयकांत, मयंक विवेक, सुनील, सुभाष, राजा मल्लिक सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

 

पटना से फैज अहमद

Related Post