लगातार तीसरी दीपावाली भी जवानों के साथ मनाएंगे मोदी

By pnc Oct 28, 2016
सबसे पहले  बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे
मोदी इस बार दिवाली भारत-चीन बॉर्डर पर मनाएंगे
उनके साथ  नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी होंगे
माणा पोस्ट पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे
modi-deevali
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली भारत-चीन बॉर्डर पर मनाएंगे. वे  शनिवार को उत्तराखंड के चमोली डिस्ट्रिक्ट में पहुंचेंगे और बॉर्डर पर माणा पोस्ट पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मोदी के साथ नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी होंगे. नरेन्द्र मोदी सबसे पहले  बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे.केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड के माणा टाउन में दिवाली मनाएंगे. 30 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के खास विमान से गौचर पहुंचेंगे.सुबह पहले वह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद माणा में मौजूद आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, चाय नाश्ता भी करेंगे.
पीएम बनने के बाद मोदी का यह तीसरा मौका होगा जब वे अपनी दीपावली  तीसरी बार जवानों के साथ मनाएंगे.पिछले साल उन्होंने अमृतसर के खासा में डोगराई वॉर मेमोरियल का दौरा किया था.सत्ता सँभालते ही मोदी  2014 में सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. यहां दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर आर्मी पोस्ट है.

By pnc

Related Post