खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का हुआ आगाज

गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | भोजपुर के गड़हनी प्रखंड में गड़हनी उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत आज मंगलवार 105 बच्चों का टीकाकरण किया गया. गड़हनी स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डॉ० रीता शर्मा ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को ये टीकाकरण किया जाता है, जिसमें आज कुल 105 बच्चों को टीका लगाया गया.

बता दें, इस टीकाकरण से अंधापन, बहरापन, कम दिमाग व सहित कई रोगों का बचाव होता है. इसलिये सभी बच्चों का टीकाकरण करने का अभियान केंद्र सरकार ने चलाया है. इस टीकाकरण का उद्धाटन स्वास्थ्य प्रभारी डॉ०रीता शर्मा व गड़हनी मुखिया तस्लीम आरिफ़ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर मैनेजर अनिल कुमार फैज आलम डॉ०ब्रजेश समेत स्वास्थ कर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.




Related Post