17 साल बाद विश्व सुंदरी का खिताब भारत के नाम

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड खिताब जीत लिया है. चीन के सान्या में हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 21 साल की मानुषी ने 108 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है. डॉक्टर पैरेंट्स की बेटी मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है.




देखिए, किस सवाल के जवाब ने दिलाया मानुषी को खिताब-

वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा के बाद विश्व सुंदरी के खिताब पर कब्जा जमाने वाली मानुषी ने भारत को 17 साल बाद ये खिताब दिलाया है. मानुषी ने अंतिम दौर में साउथ अफ्रीका, वियतनाम, इंडोनेशिया और फिलीपींस की प्रतिभागियों को हराकर खिताब जीता. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस मेक्सिको और तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं.

Related Post