देखिये पटना से बाइक चोरी LIVE

पटना सिटी में मोटरसाइकिल चोरी की लाइव वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

छठ पर्व की रात पटना सिटी के गोपालपुर थाना इलाके में एक मकान के बाहरी बरामदे में रखे मोटरसाइकिल को चोर ने बड़े आराम से चुरा लिया. लेकिन उसे क्या मालूम कि एक तीसरी आँख भी उसे चोरी करते देख रही है.




उस चोर की चोरी करने का एक -एक अंदाज बड़े आराम से सीसीटीवी में कैद होता रहा, चोरी के फुटेज को देख कर आप भी हैरान रह जायेंगे कि चोर कितनी आराम से मोटरसाइकिल चोरी कर ले उड़ा.

देखिए लाइव विजुअल्स-

चोरी करते वक्त चोर हरेक पहलू पर कितनी बारीकी से नजर रख कर अपने अंजाम को पूरा किया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है और चोर की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है.

 

पटनासिटी से अरुण