शराबबंदी के बाद जुगाड़ से हो रही तस्करी

By pnc Oct 22, 2016

बिहार में शराबबंदी के कारण इसके अवैध कारोबारियों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी ही हो रही है.हर रोज छापे भारी मात्र में शराब पकड़ी जा रही है .कही से लाखों की तो कहीं से करोड़ रुपये की.पुलिस  सूत्रों की माने तो अब तक हुई छापेमारी में कई करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब पकड़ी गई है जिसमे हजारों लोग पकड़े गए हैं हालिया छापेमारी में तो में अब तक एक हजार शराब के कार्टन कंटेनर से जब्त किए जा चुके हैं जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड रूपये आंकी गई है. ए शराब हरियाणा राज्य का निंबंधन वाले उक्त कंटेनर ट्रक पटना जिला निवासी अनिल कुमार गुप्ता के गोदाम से जब्त किए गए हैं. इस मामले में कंटेनर ट्रक के चालक एवं खलासी सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है. हरियाणा में निर्मित उक्त जब्त शराब को बिहार जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसमें अवैध तरीके से बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके में आपूर्ति के लिए लाया गया

25_07_2016-wine_pack   bear114717205_563678320498744_8446131345084098120_nliquor-smuggling-lpg-cylender-bihar nitish-kumar-bihar5f4611f7-acac-4bfc-a4cc-bd949fb2917d




download

Related Post