जिन्दा हैं सुभाष चंद्र बोस,कर्नल आज भी करते हैं इन्तजार

By pnc Oct 21, 2016

14632896_1177164089030279_8457264485774658286_n 14650051_1177163892363632_6250429786818617952_n

कर्नल निजामुद्दिन नहीं मानते कि नेताजी की मौत विमान दुर्घटना में हुई थी.आजाद हिन्द फौज के इस 116 वर्षीय कर्नल को आज भी अपने सुप्रिम कमांडर का इंतजार है,कोलकाता  में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेश्नल सोशल डेवलपमेंट और राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के तत्वावधान में आयोजित आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना दिवस समारोह के पावन अवसर देश के कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की . राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के प्रणेता गोविन्दाचार्य,आजाद हिन्द फ़ौज में कर्नल रह चुके कर्नल निजामुद्दिन,राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के पवन श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कर्नल निजामुद्दिन ने अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस की मौत विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी.वे तो आज भी जिन्दा है और मुझे उनके आने का इन्तजार है.




 

 

Related Post