शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर चटखी लाठियां
शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर चटखी लाठियां
पटना सिटी, 14 मार्च. बीते 13 मार्च को रात्रि में पटना सिटी के मंगल तालाब परिसर में हुए चाकू बाजी में घायल मिक्कू की हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने चौक थाना के पास अशोक राजपथ पर शव को रख कर किया जाम और हंगामा. पुलिस ने प्रदर्शन हंगामा कर रहे लोगो पर लाठियां बरसाई.
पटनासिटी से अरुण कुमार की रिपोर्ट