लालू समेत बिहार के इन तीन बड़े नेताओं की सुरक्षा घटाई गई
बिहार के तीन बड़े नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी अपडेट है. राजद सुप्रीमो लालू यादव की सुरक्षा में तैनात Z+ सुरक्षा कवर को हटा लिया गया है. इसके साथ ही अब उनके साथ NSG कमांडो नहीं रहेंगे. अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. इससे पहले इसी साल केन्द्र सरकार ने लालू और राबड़ी के पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से मिली छूट भी समाप्त कर दी थी.
लालू के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की सुरक्षा भी कम कर दी गई है. उनकी सुरक्षा में तैनात CRPF जवानों की संख्या कम कर दी गई है. जबकि JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा को Y+ कर दिया गया है.