पटना।। सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के वक्तव्य और वायरल फोटो वीडियो ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले लालू और तेजस्वी के साथ पूरे परिवार के लिए तेजप्रताप यादव ने परेशानी खड़ी कर दी है. इन सबके बीच लालू यादव ने तेजप्रताप के लिए पार्टी और परिवार का रास्ता बन्द कर दिया है.

एकतरफ ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है और दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने ये खुलासा करके सबको चौंका दिया है कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं.
लालू यादव ने कहा कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं.”
pncb
