जेल में भी जारी है लालू की कारगुजारी
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रांची में लालू के 2 खास लोगों के जेल जाने पर कहा कि लालू कभी सुधर नहीं सकते हैं. मोदी ने कहा कि, लालू अपने स्वार्थ के लिये किसी को भी जेल भेजवा सकते हैं. मोदी ने मांग की है कि दोनों आरोपी को किसी दूसरे जेल में भेज देना चाहिये.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू गरीबों से सेवा करवाकर उनसे उनकी जमीन भी रजिस्ट्री कराने में माहिर हैं और अब अपने करीबियों को फर्जी केस बनवाकर अपने साथ जेल ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार लालू यादव के करीबी नौकर मदन यादव और रसोइये लछ्मण यादव के मामले की जांच कर कार्रवाई करे.
बाइट – जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
(ब्यूरो रिपोर्ट)