जानिए किसे मिला मात्र 1 वोट और किसे सर्वाधिक?

By om prakash pandey Feb 7, 2018

VKSU के सीनेट चुनाव में 1 वोट से खुला खाता
हार-जीत में रहा 309 का अंतर
कर्मचारी कोटी से चितरंजन प्रसाद सिंह ने पाए सर्वाधिक वोट

आरा, 6 फरवरी. VKSU में कर्मचारी संघ चुनाव आज सम्पन्न हुआ और नतीजे भी बाहर आ गए. कर्मचारी संघ चुनाव में पीजी शिक्षक सामान्य कोटि से पॉलिटीकल साइंस के प्रो राम रणधीर सिंह ने जीत हासिल की. वही PG constituency में SC और ST के पद उम्मीदवार न रहने के कारण खाली रह गए. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ ललित सागर ने बताया कि सीनेट के वहुनाव में जीते 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.




जबकि सामान्य कोटि से ही संबंधित कॉलेजो में जैन कॉलेज के बॉटनी विभाग के प्रो अहमद मसूद, हिंदी विभाग के डॉक्टर दिवाकर दिवाकर पांडे, नीरज कुमार और अंग्रेजी विभाग के संजय कुमार त्रिपाठी और GB कॉलेज,रामगढ़ के मनोविज्ञान विभाग डॉ अवध बिहारी सिंह ने चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया के तहत जीत हासिल की. वही OBC श्रेणी में शेरशाह कॉलेज,सासाराम के डॉ कुमार कौशलेंद्र, राजनीति विज्ञान के डॉ बेचूँ प्रसाद सिंह,SC श्रेणी में जैन कॉलेज के संस्कृत विभाग के डॉ अनुज रजक, ST श्रेणी में रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम के मनोविज्ञान विभाग के डॉ अमन मुर्मू और non-teaching constituency से जैन कॉलेज आरा के लेबोरेट्री इंचार्ज चितरंजन प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की.

विवि के इस चुनाव सबसे ज्यादा वोट चितरंजन प्रसाद सिंह ने पाया. कुल 637 वोट पड़े. जिसे 428 वोट चितरंजन प्रसाद सिंह को मिला. 309 वोट से इन्होंने शानदार जीत हासिल की. Non-teaching association में कुल 5 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें उदय राम को 119, सुरेंद्र सिंह को 84, हरिओम लाल को 0,जगनारायण प्रसाद को मात्र 01 वोट मिले. सीनेट की इस चुनाव मे जीते सभी उम्मीदवारों को कुलपति के साथ कॉलेज के कर्मचारियों और छात्र संगठनों ने बधाईयां दी है. जीत का जश्न विवि कैम्पस में अबीर-गुलाल से मना तो देर शाम तक जीतने वालों के घर प्रशंसको का तांता लगा रहा और मिठाइयों के साथ चाय और ठहाकों की चुस्की चलती रही.

आरा से ओ पी पांडेय और सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post