कोरोना की मार झेल रहे कुल्हड़िया में पहुँचा ऑक्सीजन

ऑक्सीजन और होम आइसोलेशन किट्स के साथ कुल्हड़िया पहुंचे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल

रिलीफ टीम ने गांव का लिया जायजा, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा




Opआरा,31 मई. कुछ दिनों पहले आरा जिले की कुल्हड़िया गांव की एक रिपोर्ट पूरे देश में काफी वायरल हुई थी. उसी रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए रविवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ऑक्सीजन, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामग्रियों के साथ युवा कांग्रेस की रिलीफ टीम के साथ आरा जिले के कोरोना वायरस से त्रस्त कुल्हड़िया गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस गांव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देशानुसार हम सभी महामारी की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे हैं और कई गांवों में कोविड किट्स भेज चुके हैं. इसी क्रम में कुल्हड़िया गांव की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट मिलने के बाद हम सभी साथी गांव वालों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, सिलेंडर, दवाइयां, मास्क, सेनेटाइजर और होम आइसोलेशन किट्स लेकर आए हैं. इन सामानों को उपलब्ध कराने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि आपात स्थिति में लोगों की जानें बच सके और माइल्ड लक्षण वाले मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सके.

गुंजन पटेल ने आगे बताया कि बिहार के गांवों की स्थिति बदतर होती जा रही है. सरकार इस ओर देखना ही नहीं चाह रही है. ग्रामीणों के बीच भी जागरूकता की घोर कमी है. ऐसी स्थिति में सरकार को पंचायत स्तरीय टीम बनाने की जरूरत है जो कि गांवों में कोविड केयर सेंटर बना सके और लोगों को जागरूक कर सके.

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की टीम ने इन सभी सामानों को मां दुर्गा पूजा कल्याणी समिति के सदस्यों को सुपुर्द किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रबिन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, सचिव युगेश्वर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आभार जताया.

इस मौके पर रिलीफ टीम के सदस्य कुमार रोहित, अभिषेक द्विवेदी, मुकुल यादव, बिट्टू यादव एवं भोजपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर, शक्ति सिंह मनन जी, टुन्नू सिंह, संजीव सिंह उपस्थित रहे.

OP Pandey

Related Post