पटना जंक्शन पर जिला प्रशासन का हेल्प डेस्क मदद को तैयार

By pnc Nov 20, 2016

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे हैं कैंप

स्टेशन पर यात्रियों के बारे में दी जा रही है जानकारी




आरा और बक्सर में भी हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश 

आठ एम्बुलेंस और अस्पताल में की गई है विशेष व्यवस्था pnc-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8

पटना- इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद पटना  के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने स्टेशन पर पटना हेल्प डेस्क बनाया है जिससे यात्रियों के परिजनों को सुविधा मिल सके. घायलों के लिए एम्बुलेंस और अस्पताल में उचित प्रबंध कर दिए गए हैं जिससे घायलों को तुरंत इलाज के लिय भेजा जा सके, पटना जंक्शन पर आठ एम्बुलेंस तैयार रखे गये हैं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने भी पटना हेल्प डेस्क पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली.

cd2134c0-72af-488b-93dd-8f24294c832c

95b3a5fd-b875-49d4-818f-985b2a8f0c67 b77beee3-ec6c-4aec-af01-df9600fdd014 d3d3b031-c263-45fc-b9dd-ab0d128243f2f69a31cd-bc60-4535-abb6-2d85618a7f20

By pnc

Related Post