कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर की आरोपों की बारिश

फुलवारी शरीफ | शुक्रवार 15 दिसम्बर को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार को पटना के फुलवारी शरीफ में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाकर बरसे| कन्हैया कुमार सोमवार को फुलवारी शरीफ के बभनपुरा में एआईएसएफ और एआईवाईएफ के द्वारा आयोजित छात्र युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की सरकार और उसके मंत्रियों की अपने अंदाज में खूब खिंचाई की| 
                                 भाजपा और प्रधानमन्त्री को ललकारते हुए  कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर देशद्रोही का केस दर्ज होने के 18 माह बाद भी चार्जशीट दायर नही होने पर सवाल उठाया। कुमार ने भाजपा  प्रवक्ता संबित पात्रा को गोबर पात्रा कहा| कन्हैया ने कहा की मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन रेलवे की वेकेंसी क्यों बन्द है । सच्चर कमेटी को लागू नही किये जाने पर सवाल उठाया।
कन्हैया ने कहा कि  बिहार ने ही दिल्ली को हर बार सबक सिखाया है| युवाओं से कहा  पहले धर्म को समझो फिर राजनीति करो। भ्रष्टाचार पर कहा कि  ट्रांसफर बिना दिए-लिए नही होता। राष्ट्रपति हो या गरीब की संतान सबको शिक्षा एक समान का नारा दिया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को भी कन्हैया ने लपेटा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार ने जबकि संचालन महेश कुमार ने किया |कन्हैया कुमार भी स्कूली लाइफ में इप्टा से जुड़े रहे थे । इप्टा के कलाकारों ने कार्यक्रम  की शुरुआत स्वागत गान बांधे कफ़न सर से चलो के देश के मेहनतकशों और के करतई रखवारी क्रांति कारी गीत से किया |
(फुलवारीशरीफ से अजित कुमार)

By Nikhil

Related Post