कुछ ऐसा है 2000 का नया नोट

पटना के लोगों को आज भी 500 के नए नोट का दीदार नहीं हो सका. हालांकि 2000 रू के नोट अब उपलब्ध हैं. बैंकों में लाइन में लगकर शुक्रवार को हजारों लोगों ने पिंक मनी का दीदार किया और नोट एक्सचेंज करने पर उन्हें 2000 के 2 नोट मिले. 2 नोट इसलिए कि फिलहाल कुछ दिनों तक बैंकों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 4000 रू की सीमा तय की गई है.2000-note notes-under-uv-rays notes-under-uv-rays