Impact: 500 रूपये में केस मजबूत करने वाले दारोगा लाइन हाजिर

By Amit Verma May 2, 2017

Impact patnanow

सदर अस्पताल में अब नहीं होगी पोस्टिंग




शिफ्ट वाइज करेंगे पुलिस वाले अब ड्यूटी

पटना नाउ में खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में तैनात दारोगा पिताम्बर चौधरी पर संज्ञान लिया है और पुलिस की साख पर दाग लगाने वाले इस दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही वेतन पर रोक लगा दी गयी है. अब अस्पताल में किसी एक व्यक्ति की पोस्टिंग नहीं होगी बल्कि जिला प्रशासन अब अस्पताल में शिफ्ट वाइज पुलिस कर्मियों या अधिकारियों को ड्यूटी के लिए लगायेगा जो आपराधिक और एक्सिडेंटल केस को अपनी डायरी में दर्ज करेंगे.

बता दें इसके पहले अबतक सदर अस्पताल में केवल एक ही व्यक्ति की ड्यूटी डायरी लिखने के लिए जिला प्रशासन करता था. ड्यूटी पर तैनात ये पुलिसकर्मी अस्पताल में आये मरीजों को उनके केस को विपक्ष पर भारी और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कांडों में पैसे लेकर काम किया करते थे. यही नहीं सदर अस्पताल में इसके पहले भी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी पैसे लेकर प्रमाण बनाने का मामला सामने आ चुका है जिसपर कार्रवाई भी हुयी थी. अभी कुछ दिनों पहले “500 रूपये लेकर केस किया जाता है मजबूत” से पटना नाउ ने सबसे पहले इस खबर को प्राथमिकता दी थी. उसके बाद इस खबर ने जिले में हड़कंप मचा दिया और भोजपुर पुलिस कप्तान ने मीडिया की इस खबर पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और उक्त दारोगा पीताम्बर चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया. इतना ही नहीं ड्यूटी नियमों में फेर बदल करते हुए ऐसा नियम बना दिया कि अब अस्पताल में किस शिफ्ट में किसकी ड्यूटी लगेगी ये किसी को पता भी नहीं लगेगा. जाहिर है ऐसे में अब वर्दी का फायदा उठाने वाले खाकी धारियों की काली कमाई और उनके दलालों पर लगाम लगेगी. पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से भोजपुर वासियों में जहां ख़ुशी है वही भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह ने patnanow को ऐसे साहसी और जनहित मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद दिया है.

Impact patnanow

आरा से ओपी पांडे

 

पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें-

https://goo.gl/rXXUBX

Related Post