हाइवे जाम करनेवाले वाहनों पर हुई कार्रवाई

By dnv md Jun 23, 2021 #HIGHWAY PATROLLING

कोइलवर/भोजपुर।।
भोजपुर की सड़कों पर बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढती वाहन आरजकता के बीच आज जनता में विश्वास जगाने के मकसद से और सही कानून और सडक व्यवस्था लागू करने के लिये भोजपुर जिला प्रशासन ने सशक्त कदम उठाया. सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में भोजपुर जिला प्रशासन की टीम ने गीधा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एन एच 30 पर अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों की चेकिंग की और लाखों रूपये फाइन किया.

ज्ञात हो कि एन एच 30 पर अराजक वाहन पार्किंग से अक्सर जाम की स्थिति तो बनती ही है ये वाहन अक्सर बडी दुर्घटना का कारण भी बनते हैं. यदि एन एच और हाईवे के किनारे वाहन खडे करने पर प्रभावी रोक लगे तो बहुत से अपराध और दुर्घटना स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी। वाहन चेकिंग के दौरान सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी, एमभीआई बिनोद कुमार, गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
जनता जिला प्रशासन के कार्य की सकारात्मक चर्चा करती नजर आई ।




आमोद

Related Post