हाई टेंशन तार गिरने से खेतो में ही हुए राख लाखों के गेहूँ

आरा, 22 अप्रैल. उदवंतनगर क्षेत्र के कसाप गांव के बधार में 11000 वोल्ट के बिजली के तार के गिर जाने से सैकड़ो बिगहे खेत मे लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी. यह घटना दोपहर लगभग 2.30 बजे की है.

तार गिरने की वजह ग्रमीणों की माने तो खेत मे फसल की कटाई कर रहा हार्वेस्टर था. हार्वेस्टर के ऊपरी हिस्से से फसल कटाई के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. फिर क्या था तार के खेत मे गिरने के साथ ही गेहूं की तैयार फसलों में आग की लपटें उठने लगी. खेत मे काम कर रहे हार्वेस्टर को उसके चालक ने चालाकी से रोड पर ला कर उसे जलने से तो बचा लिया लेकिन देखते ही देखते आग की लपटों ने दानावल का रूप धारण कर लिया और सैकड़ो बिगहे में फैल गया.




आग की खबर आस-पास के गॉंवों तक फैल गयी. लोग खेतो की ओर दौड़ पड़े. खेत मे अपना फसल कटवाने के लिए जुटे किसानों और नौजवानों ने डंडे की मदद से आग बुझाने में लग गए. फिर फायर ब्रिगेड को भी फोन किया गया. ग्रामीणों के साथ फायर ब्रिगेड ने काफी जद्दोजहत के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन तबतक कई किसानों के अनाज खेतो में राख हो चुके थे.

कई किसान अपने खेतों की यह हालत देखकर फूट-फूटकर बिलाप कर रहे थे. इसी बीच हार्वेस्टर मालिक और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि हार्वेस्टर वाले की वजह से तार गिरा है, जबकि विपक्षी इस बात को बार-2 नकार रहा था. इस बात को लेकर काफी देर तक आरा-सासाराम मुख्य पथ पर दुलार से एक किलोमीटर पहले हल्ला-हंगामा होता रहा जिसे बाद में ग्रामीणों ने ही सूझबूझ से शांत किया.


सैकड़ो बिगहे में गेहूं के फसल की बर्बादी से जहाँ लाखो रुपये का नुकसान किसानों को हुआ वही इस बर्बादी ने किसानों की रीढ़ तोड़ कर रख दिया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट