BPSC PT में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ध्यान दें

By Amit Verma Jan 18, 2017
12 फरवरी को होगी BPSC PT परीक्षा
642 पदों के लिए होगी 60-62वीं प्रतियोगिता परीक्षा
150 अंकों की होगी वस्तुनिष्ठ प्रारंभिक परीक्षा
जेनरल कैटेगरी स्टूडेंट के लिए 105 अंक होगा अनिवार्य
मुख्य परीक्षा के लिए 10 गुना परीक्षार्थी करेंगे क्वालिफाईॉ

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 60-62वीं प्रारभिक परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 12 फरवरी को होने वाली BPSC PT में इस बार 642 पदों के लिए हजारों परीक्षार्थी शामिल होंगे.  पीटी में दस गुना रिजल्ट होने की संभावना है. अब बचे समय में परीक्षार्थी कैसे तैयारी करें और उनकी प्रैक्टिस के लिए सही डायरेक्शन क्या हो, इसके लिए patnanow की टीम ने बात की गुरू रहमान से.




patnanow:- BPSC PT परीक्षा 12 फरवरी को संभावित है. परीक्षार्थी लंबे समय से इसकी तैयारी में लगे हैं. लेकिन आखिरी वक्त में तैयारियों की दिशा क्या होनी चाहिए?

Rahman Sir:- आपने लंबे समय से कितनी तैयारी की, इसका उतना ही महत्व है जितना कि आखिरी वक्त की तैयारियों का. परीक्षा से ऐन पहले के दिनों में तैयारी का प्रारूप जाहिर तौर पर अलग होता है. अब तक आपने स्टडीज की है. अब वक्त ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस का है. ज्यादा से ज्यादा सेट बनाने चाहिए और उनके सही उत्तर पर भी ध्यान होना चाहिए.

patnanow:- 60-62वीं पीटी में क्या खास रहेगा ?

Rahman Sir:- इस बार 642 पदों के लिए परीक्षा हो रही है. मुख्य परीक्षा के लिए करीब 6400 परीक्षार्थी क्वालिफाई करेंगे. PT टफ होगा. जेनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 150 में से कम-से-कम 105 का स्कोर करना जरूरी होगा तभी क्वालिफाई कर पाएंगे.         

patnanow:- परीक्षा का ट्रेंड क्या कहता है?

Rahman Sir:- भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र और अन्य विषयों के साथ करेंट अफेयर्स, परंपरागत के साथ आधुनिक सामान्य जानकारी जरूरी है. यानि इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि किसी भी विषय या टॉपिक पर सिर्फ उसके इतिहास ही नहीं बल्कि उसकी अद्यतन जानकारी (जिसे आधुनिक भाषा में अपडेट वर्जन भी कहते हैं) रखनी होगी.

patnanow:- किस तरह की पुस्तकें विश्वसनीय और ज्यादा सहायक साबित होंगी?

Rahman Sir:- मार्केट में कई तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं लेकिन NCERT की किताबों का गहन अध्ययन जरूरी है. 

patnanow:- सामान्य जानकारी में किस तरह के सवाल ज्यादा हो सकते हैं प्रारंभिक परीक्षा में?

Rahman Sir:- बिहार से जुड़ी योजनाएं और बिहार से जुड़े तथ्यों की पूरी जानकारी होना चाहिए. प्रारंभिक परीक्षा में अब तक के ट्रेंड को देखें तो बिहार से जुड़े प्रश्न काफी संख्या में रहते हैं. इसलिए इस पर छात्रों को खास ध्यान देना चाहिए.

patnanow:- किस लेवल की किताबें होनी चाहिए और पढ़ाई क्या ऑब्जेक्टिव या सब्जेक्टिव तरीके से होनी चाहिए.

Rahman Sir:- पढ़ाई हमेशा सब्जेक्टिव होती है. लेकिन प्रैक्टिस ऑब्जेक्टिव होती है. सही उत्तर के लिए किसी स्तरीय पत्रिका की मदद लेनी चाहिए. 

 

patnanow:- आखिर में आप क्या संदेश देना चाहेंगे बीपीएससी के स्टूडेंट्स को ?

Rahman Sir:- परीक्षा में अब गिने-चुने दिन बचे हैं. विषयवस्तु पर ध्यान दें और गहराई से अध्ययन करें. ज्यादा-से-ज्यादा प्रैक्टिस सेट बनाएं और उत्तरों की विवेचना करें. बिहार से जुड़ी हर करेंट जानकारी से अपडेट रहें. परीक्षार्थियों को मेरी शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें

रहमान सर से जानें, कैसे करें BPSC PT की तैयारी

Related Post