गणेश चतुर्थी की प्रदेश में धूम

By pnc Sep 5, 2016

c42db59f-f8eb-4f37-8ffb-015273d8c575

दानापुर के खगौल में भी गणेश चतुर्थी को लेकर खासा उत्साह देखा गया.भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 5 सितम्बर को गणेश जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है.जगह-जगह मूर्तियाँ स्थापित की गई है. इस वर्ष भगवान श्रीगणेश का जन्माभिषेक दुरुधरा महायोग में किया जा रहा है.पटना के ज्योतिषियों के अनुसार पांच ग्रहों का दुरुधरा महायोग पिछले सौ वर्षों में नहीं आया है साथ ही अगले पचास वर्ष में भी यह महायोग नहीं आएगा.आज के दिन पूजन करने वाले को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.आज का दिन गणपति की पूजा अत्यंत लाभकारी माना गया है.




गणेश महोत्सव शुरू, विशाल प्रतिमा का खुला पट
unnamed (4)
दानापुर के पेठिया बाजार, खगौल और दाउदपुर में हर साल होने वाले गणेश महोत्सव शुरु हो गया है. लगातार दस दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव शाम को विधिवत पूजा करने के बाद गणेश प्रतिमा का पट लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी है. दानापुर में महोत्सव को लेकर पूजा स्थल और पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महोत्सव से संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष चीना लाल ने बताया कि मुम्बई के तर्ज पर यहां गणेश महोत्सव का आयोजन कई वर्षो से किया जाता है. गणपति के विशालकाय प्रतिमा के साथ कालीनाथ को नाथते श्रीकृष्ण समेत ब्रम्हा विष्णु और महेश को दिखाया गया है. इसके अलावा साईबाबा,पार्वती,लक्ष्मी,सरस्वती आदि देवियों की प्रतिमा बनाया गया. उन्होंने बताया कि मूर्तिकार हालू घोष अपने सहयोगी के साथ दिन रात एक कर इन प्रतिमाओ का निर्माण किया है. वही महोत्सव की बढ़ते रौनक के साथ आस-पास भव्य मेला भी यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.भीड़भाड़ को देखते हुए दानापुर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है.किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सादे लिबास में महिला और पुरूष पुलिस बल की विशेष टीम गस्त लगा रही है.

By pnc

Related Post