देव चैती छठ मेला 2023 को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण




मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया

देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के पास बना नियंत्रण कक्ष

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम ने  देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए . जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान देव चैती छठ मेला 2023 के दौरान दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों की पार्किंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अजीत कुमार को मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा देव सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड के साथ साथ नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया. मौके पर  सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर स्वीटी सहरावत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, उप मुख्य पार्षद नगर पंचायत देव, सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

PNCDESK

Related Post