डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दिया 11 सूत्री पैकेज

By pnc Dec 9, 2016

डिजिटल भुगतान 40 प्रतिशत बढ़ा

पेट्रोल और डीजल एक प्रतिशत से भी कम सस्ता होगा डिजिटल पेमेंट पर 




ऑनलाइन रेलवे टिकट पर 10 लाख का बीमा 

11 फायदों से मिलगी राहत 

नोटबंदी के एक माह बाद 30 दिनों में काफी बदलाव देखने को मिला है ये बातें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही . उन्होंने कहा कि सरकार ने कई सहूलियतें दी हैं साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है. सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि कार्ड से पेमेंट करने वालों को पेट्रोल और डीजल 0.75 फीसदी सस्ता मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वालों के लिए 10 लाख रुपये कवर का बीमा फ्री दिया जाएगा.­­­­­­­­­­ अरुण जेटली ने कहा कि सरकार द्वारा नोटबंदी का असल मकसद कैश ट्रांजेक्शन को कम करके डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बात करें तो पेट्रोल पंप पर अभी ही 40 प्रतिशत लेनदेन कैशलेस हो गया है. जिसके कारण अब हर दिन 4.5 करोड़ उपभोक्ता 1,800 करोड़ रुपये का डीजल और पेट्रोल खरीदते है, डिजिटल भुगतान 40 प्रतिशत बढ़ा है.

download

11 सूत्री पैकेज में क्या क्या 

– कार्ड से भुगतान पर पेट्रोल 0.75 प्रतिशत सस्ता

– एक लाख गांवों में दो-दो पीओएस मशीनें मुफ्त देगी सरकार

– किसानों को रुपे कार्ड देगी सरकार

– सबर्बन रेल का एमएसटी खरीदने पर 0.5 प्रतिशत की छूट

– आइआरसीटीसी से टिकट बुक करने पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा मुफ्त

– रेल की कैटरिंग, अकमोडेशन सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट

– मोटर, स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में 10 प्रतिशत और जीवन बीमा प्रीमियम में 8 प्रतिशत की छूट

-सरकारी विभाग उपभोक्ताओं पर नहीं डालेंगे ट्रांजैक्शन लागत का भार

– 100 रुपये महीने से अधिक नहीं होगा बैंक पीओएस का किराया।

– कार्ड से 2000 रुपये तक के भुगतान पर ट्रांजैक्शन शुल्क पर नहीं लगेगा सेवा कर

– हाइवे टोल प्लाजा पर आरएफआइडी और फास्ट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की

Related Post