कहीं देसी तो कहीं विदेशी की डिमांड, जारी है गोरखधंधा

By Amit Verma Feb 6, 2017
पटनासिटी के दीदारगंज इलाके से 55 कार्टून विदेशी शराब जब्त
फुलवारीशरीफ के जानीपुर से 10 लीटर देसी शराब जब्त

शराबबंदी के बावजूद पटना और इसके आसपास शराब के शौकीन और अवैध धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे. सोमवार को पटना के दो इलाकों से देसी और विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई.  देसी शराब के साथ 2 धंधेबाज पकड़े गए लेकिन विदेशी शराब वाले हाथ नहीं आ सके. पटना सिटी के दीदारगंज थाना इलाके के सोनामा बांध के पास खानपुर गांव में पुलिस ने एक लावारिस ट्रक में तलाशी के दौरान सब्जी में छिपा कर रखा गया 55 कार्टन अंग्रेजी शराब बराबद किया. पुलिस की मानें तो गश्त के दौरान लावारिस ट्रक देखकर तलाशी ली गई , जिसमें बंधागोभी के अंदर छिपाई गई शराब मिली. पुलिस लावारिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है.




इधर फुलवारी शरीफ के जानीपुर और बेउर थाने की पुलिस ने देशी शराब जब्त की है. जानीपुर के फरीदपुर पेट्रोल पम्प के पास पुलिस ने दो धंधेबाजों को पकड़ा. दोनों धंधेबाज पुलिस की गश्ती गाडी देखते ही अपनी बाइक और देशी दारु छोड़कर खेत में भागने लगे. पुलिस टीम ने खेत में दौड़कर दोनों को पकड़ा.  जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इनके पास से दस लीटर महुआ शराब बरामद की गई है. पकड़े गये धंधेबाज संतोष कुमार और चनेश्वर उर्फ़ चानो फरीदपुर के ही रहने वाले हैं . दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि ये लोग नौबतपुर इलाके से देशी दारू खरीदकर यहाँ बेचने के लिए ला रहे थे.  दूसरी तरह बेउर थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि रात्रि गश्ती में बघड़ा रोड में कुरकुरी मोड़ के पास से 3 लीटर देशी दारू बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही धंधेबाज शराब छोडकर अँधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए.
रिपोर्ट- पटना सिटी से अरुण के साथ फुलवारी से अजीत

Related Post