2 पाकिस्तानी समेत पांच लोग दरभंगा से गिरफ्तार

संदिग्ध में दो पाकिस्तानी भी शामिल 

नेपाल के रास्ते मधुबनी पहुंचे 




एनआईए से मिली जानकारी के आधार  पर बिहार के दरभंगा से 5 संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं  जिनसे आईबी और एटीएस के अधिकारी पूछताछ कर रहे है.ये पांचो नेपाल के रास्ते मधुबनी पहुंचे थे.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें दो पाकिस्तानी है.मधुबनी पहले से ही ख़ुफ़िया एजेंसियों के राडार पर रहा है क्योंकि यहाँ आईएम प्रमुख यासीन भटकल ने काफी दिनों तक रहा था और बजाप्ता उसने यहाँ कई युवको को अपने संघटन से जोड़ा था.हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ करने एनआईए की टीम जल्द ही मधुबनी जाएगी .

nia-isis-1467188904