आपसी विवाद में प्रबंधन संस्थान के छात्र पर लगाया चोरी का आरोप

By Amit Verma Aug 25, 2016

दानापुर में एक प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के छात्र पर गांव के लोगों ने चोरी का आरोप लगाया है. एक हफ्ते पहले हुई  गांव के कुछ घरों में हुई चोरी के लिए ग्रामीण इस संस्थान के हॉस्टल के छात्रों को दोषी ठहरा रहे हैं. मामला दानापुर थाना इलाके के मखदुमपुर गांव का है. ग्रामीणों ने गुरुवार को इस हॉस्टल को चारों ओर से घेर लिया. उनका आरोप है कि कल आधी रात को हॉस्टल के 3 छात्र मखदुमपुर और सरारी गांव में चोरी की नीयत से घूम रहे थे. जब गांव वालों ने उन्हें पकड़ा तो वे खुद को हॉस्टल का छात्र बताने लगे औऱ फायरिंग करते हुए हॉस्टल में छिप गए.

unnamed (1)




इधर हॉस्टल के प्राचार्य एसपी यादव ने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा कि रात 11.30 बजे तक छात्र उनकी क्लास में थे और रात 12 बजे खाना खाने के बाद उन्होंने अपने हाथ से हॉस्टल में ताला लगाया और सोने चले गए. ये संभव नहीं कि छात्र रात को बाहर चले जाएं. इस बीच हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कुछ  ग्रामीणों को छात्र को पहचानने के लिए हॉस्टल के अंदर ले गई तो हर्ष राज नाम के छात्र की पहचान लोगों ने की. मगर छात्र हर्ष राज ने अपने उपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताया. उसने कहा कि मुझे इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है. पुलिस जब आगे की कार्रवाई के लिये छात्र को थाना ले जाने लगी तो ग्रामीण उसे अपने हवाले करने की मांग करने लगे. काफी मशक्कत के बाद जब छात्र को जीप में बैठाकर पुलिस चलने को हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. चारों तरफ से पुलिस जीप पर लोग पत्थरबाजी करने लगे. कड़ी मशक्कत के पुलिस छात्र को बचाते हुए थाने पहुंची. थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि ये दो पक्षों के बीच का मामला था जिसे सुलझा लिया गया है और इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

रिपोर्ट- चन्द्रशेखर भगत

Related Post