उद्घाटन मैच में पावरगंज की टीम विजयी
उद्घाटन मैच में पावरगंज की टीम विजयी
उदवंतनगर,18 जनवरी. उदवंतनगर प्रखंड के एडौरा गांव के खेल मैदान पर गुरूवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ . टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पावरगंज (आरा) व कसाप गांव की टीम के बीच खेला गया . मुकाबले में टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पावरगंज की टीम ने 144 रनों का लक्ष्य दिया . जिसका पिछा करने उतरी कसाप की टीम महज 57 रन बना कर ऑलआउट हो गयी . इस तरह पावरगंज की टीम ने 86 रनों की बडी जीत हासिल की. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन चरपोखरी प्रखंड प्रमुख मनू यादव ने फीता काटकर किया . मौके पर आयोजनकर्ता सोनू यादव, मंतोष कुमार, कन्हैया, गोरख व कन्हैया कुमार सहित सैकडों दर्शक मौजूद थे.
उदवंतनगर से जे पी सिंह की रिपोर्ट